भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में लोगों को डरा धमकाकर चौथ वसूली करने के मामले में चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी सरपंच को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार फर्जी सरपंच से विकास अधिकारी की मोहर और चेक बुक भी बरामद की है.
इस पर चोपानकी थाना पुलिस ने बताया की आरोपी तैयब निवासी खरखड़ी के खिलाफ एक निजी क्रेशर संचालक आशीष गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके तहत आरोपी ने उसके डम्पर चालक को डरा धमका कर अपने घर 6 टन रोड़ी का डम्पर खाली करवाया है. इसी के साथ ही आरोपी ने डम्पर चालक से कहा की अगर यहां से डम्पर लाओगे तो या तो रोड़ी खाली करनी पड़ेगी या फिर उसके पैसा देना होंगे. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जब आरोपी से बातचीत करने क्रेशर संचालक का मुंशी पहुंचा तो उसे भी डरा धमका कर भगा दिया.