राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: राजगढ़ की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच के लिए नामांकन दाखिल

अलवर के राजगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 399 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि 356 वार्डों के लिए 822 वार्ड पंचों ने नामांकन दाखिल किए हैं. राजगढ़ पंचायत समिति में चुनावों के लिए 168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Alwar news, Gram Panchayats election, Sarpanch filed nomination
राजगढ़ की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों ने किए नामांकन दाखिल

By

Published : Oct 1, 2020, 1:29 AM IST

राजगढ़ (अलवर).पंचायत समिति क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 399 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं 356 वार्डों के लिए 822 वार्ड पंचों ने नामांकन पत्र भरे हैं. 34 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 356 वार्डों के 1 लाख 20 हजार 498 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

गांव की सरकार चुनने के लिए आज राजगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 399 नामांकन पत्र भरे गए हैं. सरपंच पद के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों पर सुबह से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बूथ पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मतदान केंद्रों पर नामांकन के दौरान खासी भीड़ नजर आई. एसडीएम केशव कुमार मीणा, तहसीलदार बाबूलाल मीणा, डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल ने ग्राम पंचायतों के केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं

उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार को शाम 3 बजे तक नाम वापसी लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. 10 अक्टूबर को राजगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. उप सरपंच का निर्वाचन 11 अक्टूबर को होगा. ढिगावड़ा ग्राम पंचायत में सबसे अधिक 32 प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरा. सबसे कम राजौरगढ़ ग्राम पंचायत में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details