अलवर.जिलेका सरिस्का पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान रखता है. 886 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैले सरिस्का में हजारों वन्यजीव हैं. बाघों के लिए सरिस्का को सबसे बेहतर जगह माना गया है. सरिस्का में बाघों की मौत के मामले आए तो यहां बाघों के कुनबे में भी बढ़ोतरी हुई है.
लॉकडाउन के दौरान सरिस्का को बंद किया गया है. 8 जून से सरिस्का को आम पर्यटकों के लिए खोला गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कम पर्यटक अलवर पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरिस्का को फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है. मानसून सीजन में एक जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का बंद रहेगा. ऐसे में पर्यटकों को निराशा मिलेगी.
पढ़ें-अजमेर: 18 जून से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं...कोरोना काल में नई गाइडलाइन तय, जानें