अलवर.सरिस्का टाइगर रिजर्व में वन्यजीव की गणना शुरू हो चुकी है. ये वार्षिक गणना का कार्य 28 मई तक चलेगी. वन्यजीव गणना में पहली बार गीदड़ों की गणना की जाएगी. साथ ही वनस्पति व मवेशियों की भी गणना होगी. वन्य कर्मी अपनी बीटों में एनटीसीए के निर्धारित फेज फॉर प्रोटोकॉल के तहत साइन सर्वे शुरू किया. गणना के लिए वन कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि 25 से 28 मई तक लाइन ट्रांजेक्ट पद्धति से वन्यजीव गणना की जाएगी. इसमें भी प्रत्येक बीट में दो- दो ट्रांजेक्ट लाइन पर शाकाहारी वन्यजीवों एवं मवेशियों की गणना की जाएगी. साथ ही सरिस्का में वनस्पति का सर्वे किया जाएगा. 24 मई तक चलने वाले साइन सर्वे में वनकर्मी प्रत्येक बीट में बाघ, तेंदुआ, जरख एवं अन्य मांसभक्षियों के चिह्नों का सर्वे करने में जुटे हैं. इस बार गिद्धों की गणना भी की जाएगी. इसमें बाघ परियोजना सरिस्का में किस प्रकार की प्रजाति के गिद्ध कहां- कहां, कितनी संख्या में पाए जाते हैं, इसका भी सर्वे किया जाएगा.