राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का में युवा बाघ ने किया गाय का शिकार, कैमरे में हुआ कैद - Big Cat के दीदार

सरिस्का में इन दिनों बाघों की खूब साइटिंग हो रही है. पर्यटक Big Cat के दीदार कर रोमांचित हो रहे हैं. शुक्रवार को ST-15 ने Visitors के सामने शिकार कर रोमांच के लेवल को और बढ़ा दिया.

Sariska Tiger Reserve
युवा बाघ ने किया गाय का शिकार

By

Published : Jan 27, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:23 PM IST

बाघ ने किया गाय का शिकार

अलवर.सरिस्का के काला घाटी जंगल में शुक्रवार सुबह टाइगर ST-15 की साइटिंग हुई. दिल्ली से आए लोगों ने करीब एक घंटे तक बाघ को दम साध कर निहारा. रोमांच और डर का लेवल बाघ को शिकार करते देख और बढ़ गया. बाघ ने पर्यटकों के सामने ही गाय का शिकार किया और फिर झाड़ियों में ले जाकर भोजन किया. यह पल पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया.

सरिस्का के गाइड ने बताया कि काली घाटी के पास टूरिस्ट साइटिंग कर रहे थे. उसी दौरान ST-15 टाइगर आया और जंगल में खड़ी गाय पर झपट्‌टा मारकर उसका शिकार कर लिया. इसके बाद वो काफी देर तक गाय को लेकर बैठा रहा. कुछ देर बाद गाय को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया. अपने शिकार संग करीब 1 घंटे तक बैठा रहा फिर अपना पेट भरा. आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है जब घने जंगल में बाघ शिकार करता दिखे. कैमरे में इन पलों को कैप्चर करने के बाद पर्यटकों ने उत्साहित होकर कहा कि उनका अलवर आना सफल हो गया.

सरिस्का का लक्ष्य-सरिस्का प्रशासन ने भविष्य की योजना बनाई है. लक्ष्य पर्यटकों को आकर्षित करना है. इसी वर्ष दो बाघिनों का पुनर्वास कराना, तीन नए पर्यटन मार्गों का संचालन कराना, वर्ष 2023- 24 में भालुओं एवं स्याहगोश का पुनर्वास कराना, वर्ष 2025 तक सरिस्का में एलिवेटेड रोड का निर्माण कराना, सरिस्का में वर्तमान में 25 बाघों की संख्या को 2025 तक बढ़ाकर 35-40 तक पहुंचाना और 2025 तक 5 और गांवों का विस्थापन कराकर मानवीय दखल कम करने का टारगेट निर्धारित किया गया है.

पढ़ें-Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video

भालुओं का पुनर्वास कई साल से लंबित-सरिस्का में एक मेल व एक फीमेल भालू का पुनर्वास कराने की योजना कई सालों से लंबित है. उम्मीद है कि भालुओं के आने से सरिस्का में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा. अभी तक सरिस्का में पर्यटकों का मुख्य आकर्षण बाघ, बघेरे, सांभर, चीतल और अन्य वन्यजीव हैं. सोच ये है कि पर्यटकों को बाघ, बघेरे नहीं दिख पाने की स्थिति में भालू की साइटिंग का भी अवसर मिल सकेगा.

Last Updated : Jan 27, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details