अलवर. जिले में 2 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. सरिस्का के जंगल व आसपास क्षेत्र में बुधवार को भी तेज बारिश हुई. जिसके बाद सरिस्का, मालाखेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चारों तरफ पानी जमा हो गया. तेज बारिश के चलते नटनी का बारा पर बारा बीयर नदी में पानी चलता हुआ नजर आया. यह देखकर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खुश दिखाई दिए. क्योंकि नदी में पानी आने से आसपास क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
मानसून की आवक के साथ ही अलवर व आसपास क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. 2 दिन से हो रही बारिश के बाद लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली. तो वहीं बारिश के बाद से सरिस्का के जंगल में पानी नजर आया. सभी तालाबों में पानी पहुंचा है. सरिस्का क्षेत्र से निकलने वाली नदी में पानी का फ्लो तेज हो गया है. अलवर में बरसाती नदियां हैं. इन नदियों में केवल बारिश के समय में ही पानी नजर आता है. नटनी का बारा क्षेत्र में बारा बियर नदी चलती हुई दिखाई दी.
पढ़ें:मानसून के आगमन की बारिश में डूबा श्रीगंगानगर मुख्यालय, 5 घंटे बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी