राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए सारथी समारोह का आयोजन, रंगारंग कार्यक्रमों से मोहा मन - अलवर न्यूज

अलवर के बहरोड़ में दिव्यांग बच्चों के लिए सारथी समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत मेघवाल मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Oct 20, 2019, 4:39 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ क्षेत्र में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए सारथी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रविकांत मेघवाल रहे. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह मौजूद रहे.

बहरोड़ दिव्यांग सारथी कार्यक्रम हुआ आयोजित

मीडिया से बात करते हुए सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत मेघवाल ने बताया कि आज दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है वो सराहनीय कदम है. इस तरह की संस्थाओं के द्वारा दिव्यांग बच्चों की परवरिश करना सबसे बड़ा धर्म है.

पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक

इस दौरान रविकांत मेघवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का हिस्सा है. समय पर इनको सही दिशा-निर्देश और सहायता मिल जाए तो ये समाज की मुख्य धारा से जुड़कर देशहित में अपना योगदान दे सकते हैं.

ऐसी संस्थाओं को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा सहायता राशि भी दी जाती है, जो दिव्यांग बच्चों की परवरिश के काम आती है. इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में बच्चों सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details