अलवर.जिले के सरस डेयरी के प्लांट की क्षमता जल्द ही बढ़ाई जाएगी. डेयरी प्रशासन की ओर से इस दिशा में काम शुरू हो चुका है. वहीं, प्लांट की क्षमता बढ़ने के बाद डेयरी तीन लाख लीटर दूध ले सकेगी.
जानकारी अनुसार अभी डेयरी में डेढ़ लाख लीटर दूध स्टोर करने की क्षमता है. बता दें कि सरस डेयरी का दूध अलवर के अलावा दिल्ली सहित एनसीआर के सभी शहरों में सप्लाई होता है. डेयरी दूध के प्लांट की क्षमता करीब डेढ़ लाख लीटर है लेकिन सर्दी के मौसम में ढाई से तीन लाख लीटर दूध अलवर सरस डेयरी में विभिन्न समितियों का आता है. इसके साथ ही दूध की डिमांड भी ज्यादा रहती है.
स्टोरेज क्षमता कम होने के कारण डेयरी में दूध स्टोर करने में खासी दिक्कत होती है. ऐसे में डेयरी प्रशासन की तरफ से राज्य व केंद्र सरकार को कई प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे. इसी बीच नए प्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अलवर सरस डेयरी में जल्द ही प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इसके लिए एक नया प्लांट बनाया जाएगा. वहीं, नए प्लांट के बनने के बाद अलवर सरस डेयरी पर तीन लाख लीटर दूध स्टोर हो सकेगा.