अलवर. जिले के सरिस्का वन क्षेत्र के अंतर्गत किशन कुंड के जंगल में एक सांभर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद सरिस्का प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाकर सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद सरिस्का प्रशासन सांभर को जलाने में जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक सांभर को पूर्ण रूप से जला नहीं पाया है. सरिस्का के अधिकारियों का तर्क है कि बारिश की वजह से लकड़ियां गीली है. इसलिए सांभर नहीं जल पा रहा है.
सरिस्का के जंगलों में सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आनन-फानन में कराया पोस्टमार्टम - Sariska forests
अलवर के सरिस्का अभ्यारण्य में एक सांभर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद सरिस्का प्रशासन ने आनन-फानन में सांभर का पोस्टमार्टम करवाकर उसे जलाने की कोशिश की लेकिन 2 दिन होने के बाद भी सांभर बारिश की गिली लकड़ियों के कारण जल नहीं पा रहा है.
पढ़ें: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव
फॉरेस्टर आनंद सैनी का कहना है कि बारिश में पहाड़ी से फिसलने से सांभर की मौत होने की संभावना है और डॉक्टरों से सांभर का पोस्टमार्टम करवाया गया है. वन क्षेत्र में वन्य जीव को जलाए जाने का प्रावधान है. इसलिए जलाया जा रहा है. लेकिन बारिश की वजह से सांभर जल नहीं पाया है. लेकिन ओर अधिक लकड़िया मंगाई गई है. जिसके बाद सांभर को पूर्ण तरीके से जलाया जाएगा क्योंकि सांभर को मरे 2 दिन हो गए हैं. लेकिन बारिश की वजह से यह पूर्ण तरीके से जल नहीं पाया. इसलिए आज दोबारा और लकड़िया ला कर इसको पूर्ण तरीके से चलाया जाएगा.