राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बाबा कमलनाथ को दी गई समाधि, दर्शन के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु - अलवर समाचार

अलवर के गहनकर आश्रम के बाबा कमलनाथ को पूरे सम्मान और गाजे-बाजे के साथ समाधि दी गई. बाबा शनिवार को 123 वर्ष की उम्र में देवलोक गमन हो गए थे. बाबा कमलनाथ निशुल्क कैंसर, मिर्गी, टीबी जैसी असाध्य बीमारियों का उपचार देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से किया करते थे.

samadhi given baba kamal nath, बाबा कमलनाथ को दी गई समाधि
अलवर में बाबा कमलनाथ को दी गई समाधि

By

Published : Jan 12, 2020, 8:22 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के तिजारा क्षेत्र स्थित गहनकर आश्रम के बाबा कमलनाथ को पूरे सम्मान और गाजे-बाजे के साथ समाधि दी गई. बाबा शनिवार को 123 वर्ष की उम्र में देवलोक गमन हो गए. जैसे ही यह सूचना बाबा के अनुयायियों तक पहुंची तो आश्रम में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया. आश्रम में शनिवार से ही भजन कीर्तन का हो रहा था.

अलवर में बाबा कमलनाथ को दी गई समाधि

रविवार को बाबा को समाधि दिया गया. बाबा को समाधि दिए जाने से पहले दर्शनों के लिए बाबा के पार्थिव शरीर को पूरे गांव में घुमाया गया. इस काफिले में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव, तिजारा से पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, तिजारा पीठ के पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा सहित बड़ी संख्या में वीवीआइपी लोग जुटे थे.

यह भी पढ़ें- अलवर पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद

बाबा की समाधि में भारी भीड़ उमड़ी और बाबा को अंतिम विदाई देते हुए कुछ श्रद्धालु भावुक हो गए. गौरतलब है कि बाबा कमलनाथ गहनकर स्थित आश्रम में निशुल्क कैंसर, मिर्गी, टीबी जैसी असाध्य बीमारियों का उपचार देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से किया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details