राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बेसहारा, प्रताड़ित और परेशान महिलाओं के लिए खुला सखी सेंटर - महिला अधिकारिता विभाग

अलवर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेसहारा, प्रताड़ित महिलाओं के लिए "वन स्टॉप सखी सेंटर" का उद्घाटन किया गया. इस सेंटर में बेसहारा, प्रताड़ित और परेशान महिलाओं को सहायता और ठहरने का प्रबन्ध होगा. इसका उद्घाटन शनिवार को प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया.

अलवर खबर, One Stop Sakhi Center
अलवर में महिलाओं के लिए खुला सखी सेंटर

By

Published : Dec 7, 2019, 7:24 PM IST

अलवर.जिले में बेसहारा, प्रताड़ित और परेशान महिलाओं को सहायता और ठहरने के लिए शनिवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग की ओर से "वन स्टॉप सखी सेंटर" का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया.

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की धर्मशाला में पीड़ित और शोषण महिलाओं के लिए सखी सेंटर खोला गया है. इस सखी सेंटर का शनिवार को प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सखी सेंटर का निरीक्षण किया.

अलवर में महिलाओं के लिए खुला सखी सेंटर

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ऋषिराज सिंघल ने बताया कि इस वन स्टॉप सखी सेंटर को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से खोला गया है. जिसमें किसी भी तरह से परेशान और प्रताड़ित महिला रुक कर सहायता ले सकती है. सखी सेंटर में महिलाओं के लिए चिकित्सा लीगल एडवाइजर और पुलिस एडवाइजर और अन्य सहायता के लिए एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं. यहां सखी सेंटर में महिला आकर अपनी बात को रख सकती है. इसके साथ महिला यहां समस्या के तहत एक-दो दिन रुक सकती है. महिला जैसे अपने घर या ससुराल नहीं जाना चाहती तो यह समस्या के समाधान होने तक रुक सकती है.

पढ़ें- अलवर के किशनगढ़बास में नकली मावा बनाने वाले पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार

इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, महिला अधिकारिता विभाग अधिकारी ऋषि राज सिंघल, हॉस्पिटल पीएमओ सुनील चौहान, आंगनवाड़ी महिला, नर्सिंग छात्र छात्राएं मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details