राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा सैनी समाज, निकाला पैदल मार्च...जेल में बंद लोगों को छुड़ाने जयपुर हुए रवाना

अलवर में सैनी महासभा ने जयपुर में रैली के दौरान युवाओं से हुई मारपीट के विरोध (Saini Samaj Protest in Alwar) में प्रदर्शन किया. इस दौरान जगन्नाथ मंदिर से पैदल मार्च निकाला गया. सैनी समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Saini Samaj Protest in Alwar
अलवर में सैनी समाज का प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2022, 5:16 PM IST

अलवर.जिला सैनी महासभा ने जयपुर की घटना को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग जयपुर जाने के लिए एकत्रित हुए. रूपबास स्थित जगन्नाथ मंदिर से पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. सैनी समाज के पदाधिकारियों ने अलवर-सिकंदरा हाइवे बंद किए जाने और जयपुर में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

सैनी समाज के अध्यक्ष पूरणमल सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को जयपुर के विद्याघर नगर (Saini Samaj Protest in Alwar) मैदान में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर महारैली का आयोजन किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. इस दौरान राजस्थान सरकार ने वहां मौजूद सैनी समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया. उन्हें जबरन जेल में बंद कर दिया. उन्हें छुड़ाने के लिए शनिवार को अलवर शहर सहित जिले से लोग जयपुर जा रहे हैं.

पढ़ें. सैनी समाज के लोगों ने भेरूघाट में लगाया जाम, यात्री हुए परेशान

हल्ला बोल रैली में हुआ था लाठीचार्ज : सैनी समाज के नेता पप्पू भाई ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से सैनी समाज (Saini Samaj Paidal March in Alwar) अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. समाज की लड़ाई राजस्थान सरकार से है. 15 सितंबर को जयपुर में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हल्ला बोल महारैली का आयोजन किया गया. जिस पर राजस्थान सरकार की ओर से रैली में लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई लोग घायल हुए. कईयों को जेल में डाला गया.

जेल में बंद युवाओं को छुड़ाने के लिए पूरा सैनी समाज जयपुर जा रहा है. अलवर के रूपबास स्थित जगन्नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. सैनी समाज के लोगों ने जगन्नाथ मंदिर से भूगोल तक पैदल मार्च निकाला व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैनी समाज के नेताओं ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे को जाम किया जाएगा. पैदल मार्च के बाद बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए. सैनी समाज के लोगों ने कहा कि समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे. सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. सैनी समाज किसी भी समाज के खिलाफ नहीं है. वो केवल सरकार के खिलाफ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details