राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर पहुंचीं सरिस्का, सफारी का लुत्फ उठाया...बाघ ST-21 और बाघिन ST-7 को देख हुईं उत्साहित - Alwar latest news

सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर रविवार को दोस्तों के साथ सरिस्का में सफारी (Anjali Tendulkar enjoyed safari in Sariska) का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने बाघ ST-21 और बाघिन ST-7 की साइटिंग की और तस्वीरें भी लीं.

Anjali Tendulkar enjoyed safari in Sariska
अंजलि तेंदुलकर पहुंचीं सरिस्का

By

Published : Mar 27, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 9:57 PM IST

अलवर. सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर, सुनील मेहता और अपने दोस्तों के साथ रविवार को सरिस्का पहुंचीं. सरिस्का में उन्होंने करीब 2 घंटे तक जंगल सफारी (Anjali Tendulkar enjoyed safari in Sariska) का आनंद लिया. इस दौरान हरिपुरा गांव के पास उनको बाघ एसटी-21 और बाघिन st-7 की साइटिंग (Anjali Tendulkar tiger sighting) हुई. बाघों को देखकर सभी काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

रणथम्भौर के बाद सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर रविवार को जयपुर से अलवर पहुंचीं. सरिस्का के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद अलवर के सीसीएफ आरएल मीणा, सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा उनको लेकर करीब 4 बजकर 30 मिनट पर सरिस्का के जंगल पहुंच गए. इस दौरान करीब 2 घंटे उन्होंने सफारी का आनंद लिया. सरिस्का के हरिपुरा गांव के आसपास अंजलि तेंदुलकर को बाघ एसटी 21 व बाघिन st-7 कि साइटिंग हुई.

सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर पहुंचीं सरिस्का, सफारी का लुत्फ उठाया...

पढ़ें.Ranthambore National Park : रणथंभौर में बाघ टी-120, बाघिन टी-107 सुल्ताना को देख गदगद हुईं अंजलि तेंदुलकर

करीब 5 से 7 मिनट तक बाघ बाघिन जिप्सी के आसपास घूमते रहे. सुनील मेहता व अंजलि तेंदुलकर ने बाघ और बाघिन की फोटो अपने कैमरे में कैद की. शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अंजलि तेंदुलकर सरिस्का से बाहर आई. सरिस्का के गेस्ट हाउस में उन्होंने कुछ देर विश्राम किया. सरिस्का के अधिकारियों ने बताया कि 28 मार्च को सचिन तेंदुलकर का सरिस्का में आने का कार्यक्रम था. उनके लिए होटल बुकिंग व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी कर ली गईं थीं, लेकिन आईपीएल मैच के चलते सचिन को सरिस्का आने की अनुमति नहीं मिली.

अंजलि तेंदुलकर दूसरी बार सरिस्का आई है. उनको सरिस्का खासा पसंद आया है. कुछ समय पहले वह अपनी बेटी और दोस्तों के साथ सरिस्का घूमने आईं थीं. रणथंभौर घूमने के बाद रविवार को जयपुर से सड़क मार्ग के रास्ते वह अलवर पहुंची थीं. सरिस्का में एक बार फिर से देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ क्रिकेटर, फिल्मी सितारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए सरिस्का आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 27, 2022, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details