राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट के करीबी को CM का काम पसंद आया, बोले-जो मांगा वो दिया

सचिन पायलट के खास माने जाते हैं रमेश चंद मीणा ( Ramesh Meena praises Gehlot). एक बार पायलट के पक्ष में इस्तीफा भी सौंप चुके हैं. गहलोत सरकार में पंचायती राज मंत्री भी हैं. अलवर पहुंचे तो सीएम की तारीफ की. बोले वो बेहतर काम कर रहें हैं. जब मंत्रीजी से पायलट के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने नो कमेंट्स कह बात टाल दी.

Ramesh Meena praises Gehlot
Ramesh Meena praises Gehlot

By

Published : Nov 16, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 2:02 PM IST

अलवर.सचिन पायलट खेमे के माने जाने वाले प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा अलवर पहुंचे ( Ramesh Meena praises Gehlot). यहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खूबियां गिनाईं और भाजपा की खामियों पर प्रहार किया. इसके साथ ही उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भविष्यवाणी की. कहा- उनका करियर समाप्त हो चुका है.

सचिन के खास गहलोत की तारीफ: सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं रमेश मीणा. उनके लिए इस्तीफा तक दे दिया था (Ramesh Meena in Alwar). दूसरी बार आलाकमान के निर्देश पर पायलट खेमे के कुछ विधायकों को फिर से मंत्री बनाया गया तो इनका नाम भी शामिल किया गया. सितम्बर में जिस तरह कांग्रेस में घमासान मचा और दो खेमों में पार्टी बंटी दिखी उसके बाद बयानों का दौर थमा नहीं. आलाकमान की हिदायत भी काम नहीं आई. गाहे बगाहे छींटाकशी जारी है. सचिन पायलट गुट के विधायक सरकार के मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच मीणा ने जो कुछ अलवर में कहा वो थोड़ा पायलट गुट की लाइन से अलग है.

सचिन पायलट के करीबी को CM का काम पसंद आया

'जो मांगा वो दिया':ग्रामीण विकास एवं पंचायती रात मंत्री मीणा ने प्रदेश सरकार की तारीफ की. कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. सीएम की प्रशंसा में कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी को विकास की योजनाएं दी हैं. सरपंच प्रधान विधायक मंत्री जिसने जो योजना मांगी मुख्यमंत्री ने वो योजना उसको दी है.

ये भी पढ़ें-अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान प्रभारी का पद

भाजपा 36 टुकड़ों में बंटी: भाजपा पर मंत्री जी हमलावर रहे. दावा किया किप्रदेश में विपक्ष नहीं है और भाजपा 36 टुकड़ों में बंटी हुई है. नेतृत्व का अभाव है. पार्टी के नेता विधायक व मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और वहां मुख्यमंत्रियों की भरमार है. सभी खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल मान रहे हैं जबकि भाजपा को जनता के मुद्दे उठाने चाहिए. जिससे सरकार के सामने भी कमियां आ सके व उनका समाधान कराया जा सके.

कांग्रेस फिर जीतेगी: मीणा के मुताबिक भाजपा लोगों के मुद्दे उठा नहीं पा रही है और उसकी यही नाकामी कांग्रेस को सफल बना सकती है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. जनता विकास चाहती है व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्य कराए हैं.

सचिन पर कहा नो कमेंट: किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जो नेता अपने बूते चुनाव नहीं जीत सकता है वो आगे क्या करेगा? उनका कैरियर समाप्त हो रहा है इसलिए पार्टी ने उनको राज्यसभा में भेजा है. आए दिन सड़क व गली मोहल्लों में वो धरना देते हैं व प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोगों के बारे में वो बात नहीं करना चाहते है. साथ ही सचिन पायलट व एसीआर सहित कई सवालों के जवाब पर उन्होंने नो कमेंट कहते हुए अपना पल्ला झाड़ा व चुप्पी साधे रखी.

Last Updated : Nov 16, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details