बहरोड़ (अलवर). कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकारे हर संभव मदद कर रही है. जिसको लेकर समय-समय पर वैक्सीन भी हर राज्य में लगाई जा रही है, ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके. जिसको लेकर सामाजिक संगठन भी पीछे नहीं है. जहां बुधवार को बहरोड़ के राजकीय बालिका विद्यालय में सेवा भारती संस्था की ओर से 45 से ऊपर की महिलाओं और पुरुषों को कैंप लगाकर वैक्सीन जा रही है.
वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भीड़, प्रशासन ने की सोशल डिस्टेंसिग पालना की अपील - बहरोड़ में लग रहा कोरोना वैक्सीनेशन
अलवर के बहरोड़ के राजकीय बालिका विद्यालय में सेवा भारती संस्था की ओर से 45 से ऊपर की महिलाओं और पुरुषों को कैंप लगाकर वैक्सीन दी जा रही है. जहां कैंप में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाने से अफरा तफरी मच गई. लोग पहले मेरा नंबर, पहले मेरा नंबर के चक्कर में सोशल डिस्टेंस की पालना करना भूल गए.
बहरोड़ में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी भीड़
जिसके बाद कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो जाने से अफरा तफरी मच गई. लोग पहले मेरा नंबर , पहले मेरा नंबर के चक्कर में सोशल डिस्टेंस की पालना करना भूल गए. सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर भीड़ जमा होने की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को दूरी बनाकर वैक्सीन लगवाने की गुहार करने लगे. बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है. लॉकडाउन लगाने के बाद भी लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे है.