बहरोड़ (अलवर). गुजरात के सोमनाथ से शुरु हुई "रन फ़ॉर भगत सिंह" साइकिल यात्रा का 20 सदस्यों का दल शुक्रवार को नीमराना पहुंचा. इस रैली का मुख्य उद्देश्य शहीद भगत सिंह को भारत रत्न दिलाना और राजधानी में क्रांतिकारी का स्मारक बनाना है.
साइकिल यात्रा के सदस्य जिग्नेश कलवड़िया ने कहा कि, "रन फॉर भगत सिंह" यात्रा गुजरात के सोमनाथ से चली थी, जो 23 मार्च को सहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचेगी. जहां देश के राष्ट्रपति राम नाथ गोविन्द जी को एक लाख हस्ताक्षरों साथ अपनी मांग को लेकर आवेदन देंगे.