राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बढ़ते अपराध को लेकर जसवंत और बलजीत यादव आमने सामने, एक दूसरे पर साधा निशाना

अलवर के बहरोड़ इलाके में बढ़ते अपराधों को लेकर वर्तमान विधायक बलजीत यादव और पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे डॉ. जसवंत यादव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं. बलजीत यादव ने कहा है कि अब दो नंबरी काम करने वालों का राज खत्म हो गया है...जो अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनको बदला जाएगा. उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनको पानी भी नसीब नहीं होगा. वहीं, पूर्व विधायक डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि विधायक के कारण इलाके में अराजकता का माहौल है. उन्होंने वर्तमान विधायक पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

alwar news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 16, 2019, 11:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ इलाके में बढ़ते अपराधों को लेकर वर्तमान विधायक बलजीत यादव और पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे डॉ. जसवंत यादव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों प्रतिनिधियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं.

बहरोड़ में बढ़ते अपराध को लेकर कोहराम

बहरोड़ के वर्तमान विधायक बलजीत यादव ने पूर्व विधायक डॉ. जसवंत यादव पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब दो नंबरी काम करने वालों का राज खत्म हो गया है. जो दो नंबरी अफसर और भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर हैं उनको बदला जाएगा. जनता के दम पर ही भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त किया गया, लाइन हाजिर किया गया और सस्पेंड कराया गया. उन्होंने कहा कि अब जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनको पानी भी नसीब नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक यहां पर आकर पंचायत समिति के ताला लगाते हैं और फोटो खिंचवा कर धरने की बात कहते हैं और चले जाते हैं. जिनके साथ 10 आदमी भी नहीं है.

पढ़ें : भाजपा की खिलाफत पड़ी भारी, दो खेमों में बंटी दिखी उदयपुर कांग्रेस

बलजीत यादव ने कहा कि ये पोपाबाई का राज नहीं है, जनता का राज है. अगर बहरोड़ इलाके में कोई भी भ्रष्टाचारी या दो नंबर का काम करने वाले माफिया ने अपने आप को नहीं सुधारा तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा और किसी भी तरीके की गलतफहमी में नहीं रहे. जनता अब जाग गई है और अपनी ताकत को पहचान गई है. उन्होंने कहा कि इलाके में जितने भी भ्रष्टाचार के मामले हुए हैं उन सबकी जांच कराई जाएगी और लिस्ट बनाई जा रही है. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. जिन्होंने जनता का पैसा लूटा है, एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहरोड़ से अब पूर्व विधायक का राज खत्म हो गया है और वह अब बौखलाहट की स्थिति में हैं. जो भी अफसर बहरोड़ की जनता को परेशान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई ऐसी की जाएगी कि उसकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी.

उन्होंने कहा कि बहरोड़ का विधायक बलजीत यादव ब्लैकमेल होने वाला नहीं है और ना ही ऐसी निम्न स्तर की राजनीति करता है, अब जनता जान चुकी है. उन्होंने बहरोड़ में कराए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 3 माह में 8 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं. महिला कॉलेज खुलवाया है और हम बताएंगे बहरोड़ में विकास कार्य किस तरीके से होता है और कानून का शासन किस तरीके का होता है.

बहरोड़ का विधायक जनता के लिए जीता है और जनता के लिए ही मरता है. हर विभाग में भ्रष्टाचारी अफसर को बदला जाएगा जो भी गलत करेगा. वह उसकी कीमत चुकाएगा और जो अच्छा करेगा उसका सम्मान किया जाएगा. वर्तमान विधायक ने कहा कि पंचायत समिति पद खाली होने की बात कही थी, उन्होंने उनका खुद का शासन था तो यह खाली पद क्यों नहीं भरे.

पिछली सरकार ने चुनाव जीतने के लिए पैसा उड़ाया, इसलिए प्रदेश की आर्थिक हालत कमजोर : सीएम गहलोत

इधर पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत ने कहा कि सरपंच संघ की एकता है और उनकी पार्टी सरपंच संघ के साथ है. ऐसा विधायक उन्होंने कभी नहीं देखा और ना ही ऐसी सरकार देखी. विधायक के कारण इलाके में अराजकता का माहौल है. उन्होंने वर्तमान विधायक पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि अपराधियों से मिला हुआ है. जसवंत यादव ने कहा कि विधायक का अभी राजनीतिक जीवन शुरू हुआ है और इनको मौका मिला है तो अपने आप को सुधारें. अहंकार को छोड़ें, क्योंकि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा.

अगर इसी तरीके से चलता रहा तो इनका राजनीतिक जीवन जल्द समाप्त हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार के दौरान दूसरे पुलिस अधीक्षक की कार्यालय खोला जाना था जो बहरोड़ में प्रस्तावित था. लेकिन वर्तमान विधायक की कमजोरी के चलते वह बहरोड़ में ना खुलकर भिवाड़ी में नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने सरकार को समर्थन दिया है, उनकी क्या मजबूरी है. यह तो वही बता सकते हैं या तो मंत्री पद का लालच दिया हो या मोटा माल मिला हो. उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधायक को इलाके की जनता को न्याय दिलवाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details