रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को RSCIT का परीक्षा सेंटर बनाया गया. जिसमें 168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की गई. विद्यालय में बिना मास्क वाले परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया. विद्यालय के मेन गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों के टेंपरेचर चेक किया गया और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद विद्यालय में प्रवेश दिया गया.
प्रधानाचार्य रमेश चंद पालीवाल ने बताया रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में RSCIT परीक्षा का सेंटर बनाया गया. परीक्षा में 168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. कोविड-19 की पालना के तहत विद्यालय में सारी व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों का टेंपरेचर नोट किया जा रहा है और सैनिटाइज कर विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था.