राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में RSCIT की परीक्षा आयोजित, 168 बच्चो ने दी परीक्षा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अलवर के रामगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को RSCIT की परीक्षा आयोजित हुई. इस दौरान बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं दी. प्रत्येक कमरे में 12 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया था.

RSCIT exam conducted in Ramgarh, रामगढ़ में RSCIT की परीक्षा आयोजित
रामगढ़ में RSCIT की परीक्षा आयोजित

By

Published : Feb 21, 2021, 7:17 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को RSCIT का परीक्षा सेंटर बनाया गया. जिसमें 168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना की गई. विद्यालय में बिना मास्क वाले परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया. विद्यालय के मेन गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों के टेंपरेचर चेक किया गया और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद विद्यालय में प्रवेश दिया गया.

प्रधानाचार्य रमेश चंद पालीवाल ने बताया रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में RSCIT परीक्षा का सेंटर बनाया गया. परीक्षा में 168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. कोविड-19 की पालना के तहत विद्यालय में सारी व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों का टेंपरेचर नोट किया जा रहा है और सैनिटाइज कर विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था.

पढ़ें-Exclusive: कटारिया का CM गहलोत पर पलटवार, कहा-राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वैट

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा था. परीक्षार्थियों के लिए 18 कमरों की व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक कमरे में 12 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया. प्रत्येक कमरे में 4 सीट लगाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details