राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 20 लोगों का RRT टीम ने लिया सैंपल - मालाखेड़ा में कर्फ्यू

अलवर के मालाखेड़ा स्थित लीली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके संपर्क में आए हुए करीब 20 व्यक्तियों का सैंपल आरआरटी (रैपिड रेस्पांस टीम) के द्वारा लिया जा चुका है. साथ ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन पर 1 किलोमीटर में कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है.

alwar news,  etvbharat news,  malakhera news, अलवर में कोरोनावायरस,  coronavirus updates,  rajasthan news,  लिली में कोरोना पॉजिटिव,  मालाखेड़ा में कर्फ्यू
आरआरटी टीम ने लिया सैंपल

By

Published : May 10, 2020, 4:51 PM IST

मालाखेड़ा (अलवर). जिले के लीली गांव में एक व्यक्ति तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे इलाज के लिए अलवर भर्ती कराया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आए हुए करीब 20 व्यक्तियों का सैंपल रैपिड रेस्पांस टीम के द्वारा लिया जा चुका है. कर्फ्यू ग्रस्त गांव लीली, सोता का बास, भुक्कड़ बास, फौजदार का बास में पूर्ण रूप से कर्फ्यू जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में लगाया गया हैं.

इस क्षेत्र के चारों ओर नाकों पर चेक पोस्ट बनाकर पुलिस और होमगार्ड के अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं. उपखंड अधिकारी योगेश डागुर, पुलिस उपाधीक्षक सपात खान, मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित, वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी, विकास अधिकारी कालूराम मीणा, थाना अधिकारी राजकुमार ने कर्फ्यू ग्रस्त लीली का जाकर निरीक्षण किया.

20 लोगों का आरआरटी टीम ने लिया सैंपल

पढ़ेंःCOVID-19: प्रदेश में Corona के 33 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,741 पर

उपखंड अधिकारी योगेश डागुर ने तहसीलदार और थाना अधिकारी को निर्देशित किया है की कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पानी, भोजन की समुचित व्यवस्था पर निगरानी रखें. इस क्षेत्र के रहने वाले प्राणी मात्र के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. साथ ही बताया कि मेडिकल की आरआरटी टीम ने अभी तक 20 सैंपल पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों के लिए जा चुके हैं और गांव के पास की ढाणियों में सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन पर 1 किलोमीटर में कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही 3 किलोमीटर क्षेत्र में बफर जोन बनाकर सर्वे कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं बीसीएमएचओ पूरणमल मीणा ने बताया कंटेनमेंट और बफर जोन क्षेत्र में टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details