राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में रोटी बैंक और गरीबनाथ सेवा समिति जरूरतमंदों को उपलब्ध करवा रहा भोजन समाग्री - अलवर में लॉकडाउन की न्यूज

अलवर के बानसूर में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूर और जरूरतमंदों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया है, इसे देखते हुए बाबा गरीबनाथ सेवा समिति और रोटी बैंक द्वारा इन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस बीच कस्बे के दुकानदारों ने एसडीएम की मौजूदगी में रोटी बैंक की टीम को स्वागत किया.

Bansur news, lockdown, food items to needy, Roti Bank team
बानसूर में दुकानदारों ने रोटी बैंक की टीम को स्वागत किया

By

Published : May 18, 2020, 1:09 PM IST

बानसूर (अलवर). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में काम धंधा बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्यों की ओर लौट रहे हैं. वहीं बानसूर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवासी मजदूरों के लिए रिलीफ कैंप लगा हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर ठहरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 140 कोरोना के नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 5342

इन प्रवासी मजदूरों की खाने-पीने की व्यवस्था कस्बे स्थित श्री बाबा गरीबनाथ सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह समिति मजदूरों को 4 अप्रैल से ही सुबह और शाम भोजन के पैकेट तैयार कर दे रही है. वहीं कस्बे स्थित रोटी बैंक द्वारा भी जरूरतमंदों और प्रवासियों को सुबह-शाम का भोजन दिया जा रहा है.

इस दौरान बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बाबा गरीबनाथ सेवा समिति पहुंचकर खाने की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें साफ-सफाई के साथ अच्छा ताजा खाना बनाया जा रहा था. इसके बाद उपखंड अधिकारी ने समिति के सदस्यों की सराहना की. वहीं कस्बे स्थित रोटी बैंक द्वारा भी जरूरतमंदों और प्रवासियों को सुबह-शाम का भोजन दिया जा रहा है. इसको लेकर रोटी बैंक की टीम को स्थानीय दुकानदारों ने एसडीएम राकेश मीणा की मौजूदगी में स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना

वहीं रोटी बैंक और श्री बाबा गरीबनाथ सेवा समिति का उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने भी आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, गोकुल चंद सैनी, भूपसिंह सुरेला, हजारीलाल, मुकेश, सुरेंदर, ग्यारसीलाल गोकुल चंद सैनी, महेश, गजेंद्र, रामानंद, सुभाष चंद, चंदूलाल, आरसी यादव, दुलीचंद सोलंकी सहित रोटी बैंक की टीम और गरीबनाथ समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details