बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा (Dr Rohitash Sharma reached Bansur) एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर क्षेत्र में जिस नंदी अभ्यारण्य का उद्घाटन किया है, उसकी कोई रूपरेखा अभी तक नहीं बनी है.
उन्होंने उद्योग मंत्री पर कई आरोप भी लगाए. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के मापदंडों के अनुसार नंदी अभ्यारण में करीब 250 नंदियों का होना अनिवार्य होता है. जबकि यहां ऐसा नहीं है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बानसूर में नगरपालिका बजट में घोषणा तो कर दी गई. लेकिन करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी बानसूर की नगरपालिका की ओर से कोई भी विकास काम नहीं किए गए. जबकि चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 60 लाख का अनुदान दिया जाता है. अब तक करीब साढे़ छह करोड़ रुपए का अनुदान हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6.30 करोड़ रुपए का कोई भी विकास काम बानसूर में नहीं हुआ है.