राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar news: रोहिताश शर्मा ने मंत्री शकुंतला रावत पर लगाए कई आरोप - Dr Rohitash Sharma reached Bansur

पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा (Dr Rohitash Sharma reached Bansur) एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर हमला बोला. साथ ही मंत्री रावत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Dr Rohitash Sharma targets Shakuntala Rawat
पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा

By

Published : Apr 13, 2022, 11:52 PM IST

बानसूर (अलवर).पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा (Dr Rohitash Sharma reached Bansur) एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर क्षेत्र में जिस नंदी अभ्यारण्य का उद्घाटन किया है, उसकी कोई रूपरेखा अभी तक नहीं बनी है.

उन्होंने उद्योग मंत्री पर कई आरोप भी लगाए. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के मापदंडों के अनुसार नंदी अभ्यारण में करीब 250 नंदियों का होना अनिवार्य होता है. जबकि यहां ऐसा नहीं है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बानसूर में नगरपालिका बजट में घोषणा तो कर दी गई. लेकिन करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी बानसूर की नगरपालिका की ओर से कोई भी विकास काम नहीं किए गए. जबकि चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 60 लाख का अनुदान दिया जाता है. अब तक करीब साढे़ छह करोड़ रुपए का अनुदान हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6.30 करोड़ रुपए का कोई भी विकास काम बानसूर में नहीं हुआ है.

पढ़े:पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने बानसूर विधायक शकुंतला रावत पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या कहा...

डॉ शर्मा ने कहा कि 2018 में बानसूर में सरकारी महाविद्यालय की घोषणा के बाद उसे सुचारू किया गया था और उसके लिए जमीन आवंटित भी की गई थी. लेकिन कुछ लोगों ने उस जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. जिसकी शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद बानसूर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर जमीन का कब्जा बानसूर सरकारी महाविद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details