राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार अल्पमत में है या बहुमत में इसका फैसला फ्लोर पर होगा: रोहिताश शर्मा - rajasthan government

पूर्व परिवहन मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने राजस्थान के सियासी संकट को लेकर कहा है कि कांग्रेस में बुजुर्ग तजुर्बेकार एक तरफ हो गए और युवा जोश एक तरफ. पूर्व मंत्री ने कहा कि अल्पमत में कौन है और बहुमत में कौन है इसका फैसला फ्लोर पर होगा.

ashok gehlot , sachin gehlot,  rajasthan government
सरकार अल्पमत में है या बहुमत में इसका फैसला फ्लोर पर होगा

By

Published : Jul 16, 2020, 7:12 PM IST

बानसूर (अलवर).भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे डॉ. रोहिताश शर्मा गुरुवार को बानसूर के दौरे पर रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने राजस्थान में चल रही सियासी उठा पटक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहिताश शर्मा ने कहा कि जब 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि प्रदेश में सरकार और संगठन का जबरदस्त समन्वय हुआ है. बुजुर्ग तजुर्बेकार और युवा जोश का संगम हुआ है. जिसके चलते राजस्थान की सरकार जनता की सेवा करेगी.

राजस्थान में सियासी संकट

डॉ. रोहिताश शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल में ही बुजुर्ग और तजुर्बेकार एक तरफ हो गए और युवा जोश एक तरफ हो गया. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि अल्पमत में कौन है और बहुमत में कौन है इसका फैसला फ्लोर पर होगा. इसके बाद साफ हो जाएगा कि किसके पास बहुमत है किसके पास नहीं.

पढ़ें:विधायकों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा करना लोकतंत्र का चीरहरण: राजेंद्र राठौड़

व्हिप को लेकर क्या बोले रोहिताश शर्मा

रोहिताश शर्मा ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के द्वारा व्हिप के उल्लंघन पर कहा कि सचिन पायलट का कहना है कि व्हिप विधानसभा के कार्यों के दौरान लागू होता है. आप अगर विधायकों को किसी होटल में डिनर पर बुलाते हैं और विधायक नहीं आते हैं तो इससे व्हिप का उल्लंघन नहीं होता है.

वहीं प्रदेश में हर पल सियासी उठा पटक में नया मोड़ आ रहा है. जहां एक तरफ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने हाईकोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी नोटिस को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाको सुनवाई से पहले ही वापस ले लिया गया था. लेकिन अब सचिन पायलट की ओर से संशोधित याचिका के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया, जिसे सिंगल बेंच ने अनुमति दे दी है. वहीं, इस मामले की सुनवाई अब खंडपीठ (डिविजन बेंच) में होगी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ही संशोधित याचिका पर खंडपीठ में सुनवाई हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details