बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराणा पुलिस थाने के परतापुर चक नंबर एक में बाबा कुंदन दास मंदिर में पुजारी ने एक युवक को चोरी करते पकड़ लिया, लेकिन वह पुजारी को चकमा देकर भागने की कोशिश करते लगा,उस दौरान चोर गिर गया जिसके बाद ग्रमीणों ने चोर का जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद चोर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
अलवरः मंदिर में चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रमीणों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर - अलवर बहरोड़ खबर
अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार को एक मंदिर में चोरी करते युवक को पुजारी ने पकड़ा, लेकिन चोर पुजारी के चंगुल से छूट कर भागते समय गिर गया.जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी.
पढ़ेंःमहाराजा सूरजमल जाट छात्रावास के लोकार्पण का कार्यक्रम, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रहे मुख्य अतिथि
पुजारी कपिल गिरी महाराज ने बताया कि बाबा कुंदन दास स्थित मंदिर में एक युवक कुछ दिनों पहले एक मोबाइल और 12 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया था.जिसके बाद वह शुक्रवार को दोपहर को बाद दोबारा मंदिर पहुंचा. जहां उसने मत्था टेकने के बहाने कुछ चांदी के सामान सहित ढाई हजार रुपए चोरा कर भाग रहा था,तभी पुजारी ने उसे भागते हुए देख लिया और गांव के लोगों को आवाज दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी. जिसमें युवक को गंभीर चोटे आई. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसका को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.