रामगढ़ (अलवर). जिले की बड़ौदामेव थाना पुलिस ने 10 दिन पहले किसान के साथ हुई करीब साढ़े पांच लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 2 जून को दोपहर 12 बजे निजाम नगर के रहने वाले पूरण ने बैंक से 5 लाख 46 हजार की राशि निकलवा कर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.
तभी रास्ते में उसकी बाइक को दो बदमाशों ने रोक लिया और बातों में इधर-उधर लगाकर उससे पैसों से भरे बैग को छीन कर भाग गए. सूचना पाते ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले में नाकेबंदी कराई और साइक्लोन सेल से सहायता के आधार पर मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कराकर गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के पागसेड़ी के रहने वाले वाजिद को दूसराहेड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया.