अलवर.बानसूर के कोटपूतली रोड स्थित बानसूर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरों ने भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय के जंगले पर लगी विंडो एसी को उखाड़ ले गए. इसकी सूचना जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने कार्यालय पहुंच कर देखा तो जंगले के बाहर ऐसी नहीं थी जिसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मेन रोड पर कार्यालय स्थित है. ऐसे में बानसूर पुलिस की रात गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय बंद था यह कार्यालय कोटपूतली रोड स्थित है बीती रात को अज्ञात चोरों ने कार्यालय की चारदीवारी फांद कर अंदर घुस गए. जहां विंडो एसी लगा हुआ था जिस पर लोहे की एंगल से एसी को कवर किया हुआ था. चोरों ने लोहे के एंगल को काटकर एसी को चुरा कर ले गए.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण ने बिगाड़ा राज्य वित्तीय बजट, सरकार की खजाना भरने की कवायद तेज... यहां लग सकता है सर चार्ज
वहीं सुबह जब भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव ने चार दिवारी का दरवाजा खोला और अंदर गया तो एसी की एंगल कटी हुई थी और एयर कंडीशनर वहां से गायब था. सूचना बानसूर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया और मोर्चा अध्यक्ष ने चोरी का मामला दर्ज कराया है. वहीं चोरी की सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय युवक कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जल्द खुलासा करने की मांग की है.