बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही प्राइवेट बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई. इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर घायलों इलाज चल रहा है.
हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट की जहां पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही बस के आगे ट्रेलर चालक ने ओवरटेक करते समय अचानक ब्रेक लगा दिया. और यह हादसा हो गया. गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. वहीं, बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि दिल्ली से बाबा श्याम के दरबार में दर्शन करने जा रहे थे और जैसे ही बहरोड़ के पास पहुंचे तो बराबर चल रहे ट्रेलर चालक के ओवरटेक करने के चक्कर में बस के आगे ट्रेलर आ गया.
पढ़ें :Accident in Rajasthan: जोधपुर में टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 5 की मौत, शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे
हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस की तरफ से क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों के एक साइड कर यातायात सुचारु से चालू करवाया है. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. हादसा के दौरान बस में सभी श्रद्धालु सो रहे थे और अचानक से तेज झटके के बाद उनकी आंख खुल गई, देखा तो हादसा हो गया था.
पढ़ें :Road Accident in Kota : माताजी के दर्शन कर लौट रहे दंपती की मौत, दो घायल
दुर्घटना के बाद बस में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे. हादसे के बाद ट्रेलर चालक और खलासी ट्रेलर छोड़कर मोके से फरार हो गए. घायल भक्तों के बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है.