राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर डंपर की चपेट में बाइक, एक की मौत, 3 घायल - Alwar news

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर गुरुवार को एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, Dumper hit the bike
डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Feb 14, 2020, 10:00 AM IST

राजगढ़ (अलवर).जिले के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक बेकाबू डंपर की चपेट में बाइक आ गई. इस हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से भगत का बास निवासी जगदीश पुत्र मांगेलाल सैनी की जयपुर लाते समय रास्ते में मौत हो गई. चारों लोग हलवाई का काम करते थे.

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक भगत का बास निवासी जगदीश पुत्र मांगेलाल सैनी, दुलीचन्द पुत्र किशनलाल, अशोक पुत्र मांगेलाल और गोला का कुआं निवासी पूरण पुत्र भोरेलाल बांदीकुई की ओर से आ रहे थे. तभी राजगढ़ की तरफ से जा रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-सुमेरपुर : करीब 12 लाख का डोडा पोस्त जब्त, कार चालक मौके से फरार

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से चारो को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जिसमें से जगदीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उक्त घटना की जानकारी पर चिकित्सालय में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details