बहरोड़. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर (Road Accident In Shahjahanpur) में ट्रोले व पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक ट्रोला लेकर फरार हो गया. हादसे की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
घायलों ने बताया की हम लोग दिल्ली से गाजर बेचकर अपने गांव भजनावास आ रहे थे. जैसे ही शाहजहांपुर के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रोला चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पिकअप ट्रोले में जा घुसी.