राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Behror Road Accident : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर..एक की मौत, 1 घायल

बहरोड़ में पिकअप ने बाइक को टक्कर मार (pickup hit bike in Behror) दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Alwar news, Road accident in Behror
बहरोड़ सड़क हादसा

By

Published : Nov 23, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 7:08 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बर्ड़ोद के पास एक पिकअप गाड़ी ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है. पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

बहरोड़-अलवर राजमार्ग पर बर्ड़ोद की बेरापुर ढाणी के समीप ये हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (One died in Behror road accident) हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बाद में जयपुर रेफर किया.

यह भी पढ़ें.Bharatpur Road Accident : सड़क हादसे में रिटायर फौजी की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

जानकारी के अनुसार उम्मेद अहीर पुत्र रामप्रताप अहीर निवासी बानसूर अपने साथी रामु प्रजापत के साथ बाइक से नगंला रूंध अपने रिश्तेदार के यहां शोक संतप्त परिवार से मिलकर वापस जा रहा था. बेरापुर की ढाणी के समीप सोड़ावास की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना होने के बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details