बहरोड़ (अलवर). बर्ड़ोद के पास एक पिकअप गाड़ी ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है. पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
बहरोड़-अलवर राजमार्ग पर बर्ड़ोद की बेरापुर ढाणी के समीप ये हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत (One died in Behror road accident) हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बाद में जयपुर रेफर किया.