राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Behror : अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, खौफनाक मंजर देख कांप गई रूह - Delhi Jaipur National Highway in Alwar

अलवर के बहरोड़ में मंगलवार को सड़क हादसे का खौफनाक मंजर (Road Accident in Behror) देखने को मिला. लोगों की रूह कांप गई, जब एक अज्ञात वाहन महिला को रौंदते हुए निकल गया.

Road Accident in Behror
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

By

Published : Jan 31, 2023, 6:10 PM IST

बहरोड़ (अलवर).राजस्थान केबहरोड़ कस्बे में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर मौत हो गई. मृतका उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. ये पूरा मामला बहरोड़ के दादा की ढाणी के पास का है, जहां पर मंगलवार शाम को एक महिला सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, लेकिन अज्ञात वाहन महिला को कुचलता हुआ निकल गया.

इस हादसे में महिला का शव सड़क से पूरी तरह चिपक गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड के अनुसार महिला की पहचान सियाकली निवासी अमेठी, उत्तर प्रदेश के तौर पर की. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है. आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला बहरोड़ कस्बे से हाईवे क्रॉस कर दूसरी साइड जा रही थी. उसी दौरान तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी.

पढे़ं :Road Accident in Behror: बहरोड़ में स्कूल बस और पिकअप की टक्कर, 2 की हालत गंभीर

जिसने भी यह मंजर देखा, उसकी रूह कांप गई, क्योंकि महिला का शव पूरी तरह सड़क पर चिपक चुका था. उसको उठाने वाला भी कोई नहीं मिला. पुलिस ने इंसानियत दिखाते हुए अपना धर्म निभाया और महिला के शव के टुकड़ों को कपड़े में इकट्ठा कर मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. महिला कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details