बानसूर (अलवर). राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के चतरपुरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन जनों की मौत हो गई. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चतरपुरा बस स्टैंड के पास सोमवार रात को एक अज्ञात वाहन ने सांड को टक्कर मारने के बाद बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें पति-पत्नी समेत बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गांव निमूचाना के निवासी हैं, जिनकी पहचान कृष्ण, कमली देवी और बेटे मंगल राम के रूप में हुई है.