अलवर.रक्षाबंधन के मौके पर अलवर बहरोड़ सड़क मार्ग पर गुरुवार सुबह विजय मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. हादसा होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने बस के शीशे तोड़ के यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की. सभी घायलों का इलाज किया. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सामान्य अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के परिजनों से बातचीत की. सड़क हादसे में पहली राम, शांति देवी, स्वपन, पवन कुमार, सावित्री देवी, सर्विस, शिवानी, गजेंद्र, आशा, मुरलीधर, मंजू, रेनू शर्मा, खुशी, सपना, मोनिका और माल सिंह गंभीर घायल हुए है. जबकि चीकू और मनोज कुमार सहित एक अन्य की मौत हो गई. पुलिस ने सभी लोगों के घायल और मृतक परिजनों को सूचना दे दी है.