राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 15 घायल - अलवर सड़क हादसा

अलवर में रक्षाबंधन के मौके पर गुरुवार सुबह अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

अलवर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Aug 15, 2019, 2:28 PM IST

अलवर.रक्षाबंधन के मौके पर अलवर बहरोड़ सड़क मार्ग पर गुरुवार सुबह विजय मंदिर के पास एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. हादसा होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने बस के शीशे तोड़ के यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

अलवर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और 15 लोग घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की. सभी घायलों का इलाज किया. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सामान्य अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के परिजनों से बातचीत की. सड़क हादसे में पहली राम, शांति देवी, स्वपन, पवन कुमार, सावित्री देवी, सर्विस, शिवानी, गजेंद्र, आशा, मुरलीधर, मंजू, रेनू शर्मा, खुशी, सपना, मोनिका और माल सिंह गंभीर घायल हुए है. जबकि चीकू और मनोज कुमार सहित एक अन्य की मौत हो गई. पुलिस ने सभी लोगों के घायल और मृतक परिजनों को सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ेंः अलवर मॉबलिंचिंग प्रकरण में कोर्ट के फैसले से नाराज मेव समाज के लोग करेंगे हाईकोर्ट का रुख

घायलों के परिजनों ने बताया की बस के चालक ने शराब पी रखी थी और बस की रफ्तार बहुत तेज थी. इस पर श्रम मंत्री ने पुलिस को तुरंत चालक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. जल्द से जल्द लोक परिवहन बस संचालकों की एक मीटिंग बुलाकर सभी बस संचालकों को एक जरूरी निर्देश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोक परिवहन बस संचालक अपनी मनमानी से चलते हैं. उनके ऊपर लगाम लगाई जाएगी. तेजी और लापरवाही से चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. श्रम मंत्री ने कहा कि जिन सड़क मार्गों पर ज्यादा हादसे होते हैं. उन सड़क मार्गों को चिन्हित करके वहां पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा सड़क के किनारे पर लगने वाले विद्युत के पोलों को भी हटाया जाएगा. जिससे आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details