राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Behror: बस, ट्रेलर और कार में टक्कर, 12 लोग घायल - Rajasthan Hindi news

बहरोड के गुंति गांव के पास ओवरटेक करते समय कर्मचारियों (Bus trailer and car Collision in Behrod) को ले जा रही बस ट्रेलर से टकरा गई. इससे ट्रेलर आगे चल रही कार से जा भिड़ी. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. वहीं तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Bus trailer and car Collision in Behrod
Bus trailer and car Collision in Behrod

By

Published : Sep 25, 2022, 3:28 PM IST

बहरोड.दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार देर रात बहरोड के (Road Accident in Behror) गुंति गांव के पास बस, ट्रेलर और कार की टक्कर में करीब 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

हाइवे पेट्रोलिंग के इंचार्ज रामफल चौधरी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात (Accident at Delhi Jaipur highway) की है. बहरोड से केसवाना की कृष्णा पेपर मिल की बस कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी. इस दौरान गुंति फ्लाई ओवर के पास ओवरटेक करने के टक्कर में बस आगे चल रही ट्रेलर से जा टकराई. इससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वो आगे चल रही कार से टकरा गई.

पढ़ें. Behror Road Accident: हरियाणा रोडवेज की बस पुलिया से नीचे गिरी, 2 की मौत, 13 घायल

हादसे में तीनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं करीब 12 सवारियां घायल हो गई. घायल सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Bus trailer and car Collision in Behrod) गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस के मौके पर पहुंचकर वाहनों को साइड कराकर यातायात सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details