अलवर. जिले के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रीको में सेक्शन इंचार्ज के पद पर कार्यरत श्रीमती संतोष गोस्वामी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार संतोष फैक्ट्री में किराएनामे और लोन की राशि को एडजस्ट करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रही थी.
आपको बता दें कि इसकी शिकायत गुरुग्राम निवासी चंद्रप्रकाश की ओर से एसीबी में 3 अक्टूबर को दी गई थी. इसके बाद एसीबी की ओर से मामले का 4 अक्टूबर को सत्यापन कराया गया. सत्यापन में रिश्वत लेने की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को सेक्शन इंचार्ज को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि महिला के पास से बरामद की है. फिलहाल एसीबी के डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई ऑफिस में जारी है.