राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 'ऋग्वेद पारायण महायज्ञ' का समापन, मकर संक्राति पर दी गई अंतिम आहूति - makar sankranti celebration alwar

अलवर में 5 जनवरी से आयोजित ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का विधिवत समापन हुआ. बुधवार को पूर्णाहुति हुई. भंडारा भी रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Alwar News, मुंडावर अलवर लेटेस्ट न्यूज, alwar mundawar news in hindi, ऋग्वेद पारायण महायज्ञ
ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का समापन

By

Published : Jan 15, 2020, 2:43 PM IST

मुंडावर (अलवर). प्रदेशभर में मकर संक्राति पर कहीं दान-पुण्य, तो कहीं पतंगबाजी की गई. वहीं अलवर के मुंडावर में बड़े धार्मिक अनुष्ठान के साथ संक्राति का पर्व मनाया गया. इसके लिए 5 जनवरी से ही ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जो बुधवार को संक्राति के दिन विधि-विधान से संपन्न किया गया.

ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का समापन

यज्ञ के ब्रह्म-आचार्य राजकुमार शास्त्री ने बताया, कि इस महायज्ञ में 20 क्विंटल हवन सामग्री और 6 क्विंटल शुद्ध देशी घी का प्रयोग कर यज्ञ में आहुति दी गई है. वेदपाठी संजय दत्त शास्त्री पानीपत और कपिल देव शास्त्री ब्रह्म महाविद्यालय, हिसार ने बहुत ही सुन्दर विधि से वेद का पाठ किया है.

यह भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक: कचरे से निपटने के लिए राजस्थान के युवाओं की मुहिम है Helping Hand

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद डॉ. धर्मराज शर्मा ने कहा, कि यज्ञ और वेदपाठ भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण की शुद्धता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समाज और देशहित में होते हैं. उन्होंने भावी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा, कि आने वाली पीढ़ियों को संस्कारित करने के लिए यज्ञ और वेदपाठों की ओर हमें लौटना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details