बानसूर (अलवर).जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पपला गुर्जर फरारी कांड के सक्रिय सदस्य और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश विनोद गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है.
बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके पास फुल लोडेड पिस्टल है, वह बानसूर की तरफ आ रहा है. पुलिस ने मौके पर जाकर उससे पूछताछ की, तो उसके पास हथियार होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बानसूर थाने पर लाया. वहीं आरोपी ने पपला गुर्जर के सक्रिय सदस्य होना बताया. इस पर 10 हजार का इनाम था. आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था.