अलवर.शहर के वार्ड 11 स्थानीय लोग पिछले 2 महीने से पानी की समस्या से परेशान हो रहे हैं. जिसको लेकर शनिवार को विकास पथ कालोनी रोड पर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जाम और प्रदर्शन से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया.
इसपर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया. जिले के वार्ड नंबर 11 की महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि 2 महीने से वार्ड के अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत चल रही है. पानी की किल्लत से परेशान कॉलोनी वासियों ने पहले काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. लेकिन पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब जलदाय विभाग और कलेक्ट्रेट जाते हैं तो पुलिस वाले डंडे मारते हैं और घर से बाहर निकलने के लिए मना करते हैं.