रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कस्बे की सभी स्कुलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्कूली बच्चों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया. इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा अपने-अपने स्कुलों में रंगोलियां बनाई गई. वहीं स्कूलों की साफ-सफाई भी कराई गई.
स्कूली बच्चों द्वारा रामगढ कस्बे की सभी स्कूलों में लाइटिंग की गई हैं और इनके साथ ही एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, बीईओ कार्यालय, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, अस्पताल सहित सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल और निजी महाविद्यालय भी रोशनी से जगमगा गये हैं.
कस्बे के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, लोक गीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी और परेड़ सम्पन्न की गई.