अलवर. जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और पुलिस परेड का निरीक्षण किया.
इसके बाद कार्यक्रम में एडीएम ने राज्यपाल का जनता के नाम संदेश पढ़कर सुनाया. कार्यक्रम में मंत्री टीकाराम जूली ने शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया. उसके बाद विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया.