अलवर.अलवर का हृदय स्थल होप सर्कस अब नए रंगरूप में नजर आएगा. नगर परिषद की तरफ से 49 लाख रुपए की लागत से होप सर्कस का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया (renovation of Hope Circus of Alwar) है. होप सर्कस पर लगे फाउंटेन को फिर से शुरू किया जाएगा और चारों तरफ नई मूर्तियां लगाई जाएंगी. साथ ही साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य भी कराया जाएगा. होप सर्कस पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसकी निर्माण कला की वजह से यह सर्कस देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है.
होप सर्कस के जीर्णोद्धार के लिए शनिवार को नगर परिषद सभापति घनशाम गुर्जर और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम पहुंची. उन्होंने होप सर्कस का जायजा लिया. सभापति ने मरम्मत कार्य को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. गुर्जर ने बताया कि काफी लंबे समय से होप सर्कस की हालात खस्ता हो रही है. जबकि होप सर्कस शहर का हृदय स्थल के रूप में जाना जाता है. यह ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भी है. हजारों लोग इसको देखने के लिए दूरदराज से आते हैं.
पढ़ें:भर्तहरि नाटक के मंचन में चलता है सिंहासन, घूमता है स्टेज, 106 साल से हो रहा है मंचन