राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के होप सर्कस का होगा जीर्णोद्धार, नगर परिषद करेगा 49 लाख रुपए खर्च

अलवर के होप सर्कस का जीर्णोद्धार किया (renovation of Hope Circus of Alwar) जाएगा. शनिवार को नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इसका जायजा लिया. उन्होंने बताया कि होप सर्कस के जीर्णोद्धार पर नगर परिषद 49 लाख रुपए खर्च करेगा.

Renovation of Hope Circus of Alwar at Rs 49 lakh by municipal corporation
अलवर के होप सर्कस का होगा जीर्णोद्धार, नगर परिषद करेगा 49 लाख रुपए खर्च

By

Published : Nov 19, 2022, 6:41 PM IST

अलवर.अलवर का हृदय स्थल होप सर्कस अब नए रंगरूप में नजर आएगा. नगर परिषद की तरफ से 49 लाख रुपए की लागत से होप सर्कस का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया (renovation of Hope Circus of Alwar) है. होप सर्कस पर लगे फाउंटेन को फिर से शुरू किया जाएगा और चारों तरफ नई मूर्तियां लगाई जाएंगी. साथ ही साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य भी कराया जाएगा. होप सर्कस पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसकी निर्माण कला की वजह से यह सर्कस देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है.

होप सर्कस के जीर्णोद्धार के लिए शनिवार को नगर परिषद सभापति घनशाम गुर्जर और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम पहुंची. उन्होंने होप सर्कस का जायजा लिया. सभापति ने मरम्मत कार्य को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. गुर्जर ने बताया कि काफी लंबे समय से होप सर्कस की हालात खस्ता हो रही है. जबकि होप सर्कस शहर का हृदय स्थल के रूप में जाना जाता है. यह ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भी है. हजारों लोग इसको देखने के लिए दूरदराज से आते हैं.

पढ़ें:भर्तहरि नाटक के मंचन में चलता है सिंहासन, घूमता है स्टेज, 106 साल से हो रहा है मंचन

उन्होंने बताया की होप सर्कस पर रंग रोगन का कार्य होना है. इसके चारों तरफ लगी मूर्तियां टूटी गई हैं. इन्हें भी सही कराया जाएगा. साथ ही यहां रंग बिरंगी लाइट और फव्वारे लंबे समय से बंद हैं. उसको सही कराया जायेगा. इसके अलावा यहां ऊपर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियां टूट चुकी हैं, इन्हें बनाया जाएगा. इसके अलावा और भी छोटी-मोटी मरम्मत होनी है. इसके लिए नगर परिषद 49 लाख रुपए खर्च करेगा.

पढ़ें:अलवर में पाले जाते थे चीते, दी जाती थी ट्रेनिंग, 1872 का एक फोटो आया सामने

क्या है होप सर्कस का इतिहास: रियासत काल में निर्मित यह स्मारक अंग्रेज वायसराय विक्टर अलेक्जेंडर जॉन की पुत्री होप को समर्पित है. अलवर के पूर्व शासक तेजसिंह ने सन 1940 में होप सर्कस का निर्माण कराया था. लेडी होप के अलवर आने पर इसका नामकरण उनके नाम पर किया गया. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. फिल्म 'नीलकमल' में अभिनेता महमूद पर फिल्माए गए गाने 'खाली डिब्बा, खाली बोतल' की शूटिंग यहीं पर हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details