राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : मुण्डावर के ततारपुर में हटाए गए अतिक्रमण - भागमल की ढाणी में अतिक्रमण

अलवर के मुण्डावर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई भागमल की ढाणी में की जहां 5 सरकारी दुकानों पर लोगों ने अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर रखा था.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार,
मुण्डावर के ततारपुर में हटाए गए अतिक्रमण

By

Published : Mar 2, 2021, 2:13 PM IST

मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र के गांव ततारपुर में ग्राम पंचायत की सरकारी दुकानों सहित ग्राम पंचायत ततारपुर की भागमल की ढाणी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए गए. कस्बे में सोमवार को पुलिस प्रशासन की सहायता से ग्राम पंचायत ततारपुर ने ग्राम पंचायत की पांच सरकारी दुकानों जिनमें कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर निजी सामान रखा हुआ था को खाली करवाया गया.

भावना की ढाणी में आम रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसको प्रशासन की सहायता से जेसीबी चलाकर हटवाया गया और रास्ता साफ किया गया. अतिक्रमण हटाते समय पुलिस प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन समझाइश के बाद शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण को हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

ततारपुर सरपंच संतोष बिल्लू यादव ने बताया की भागमल की ढाणी के मुख्य रास्ते और ग्राम पंचायत की 5 दुकानों पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसको आज पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया. सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र यादव ने कहा की इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करेगा उनके खिलाफ समय-समय पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी.

किसी भी सूरत में अतिक्रमण कर ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी नवनीत सैन, संतोष देवी सरपंच, रणधीर सिंह चौधरी,रमेश मीणा पंच, सिंगाराम मेघवाल पंच, उपसरपंच राजकुमारी, रवि कुमार पंच ग्राम पंचायत ततारपुर समस्त पंच व पुलिस थाना ततारपुर के एएसआई सुरेंद्र सैन मय जाब्ते मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details