राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर के राजकीय विद्यालय में गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल

अलवर के बानसूर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 12 से अधिक स्कूल के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इसके तहत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

Alwar news, अलवर की खबर
गणतंत्र दिवस के लिए हो रही परेड की रिहर्सल

By

Published : Jan 24, 2020, 6:01 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले में बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. यहां पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर स्कूली बच्चों की ओर से परेड रिहर्सल किया जा रहा है. वहीं गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्कूली बच्चे ताल से ताल मिलाकर परेड करते नजर आए.

गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल

जानकारी के अनुसार, उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बानसूर के सरकारी विद्यालय में किया जाता है, जिसको लेकर तकरीबन 12 से अधिक स्कूल के बच्चे इस परेड में भाग लेते हैं. इसके साथ ही इस परेड को बानसूर उपखंड अधिकारी की ओर से सलामी दी जाती है.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में तालुका विधिक योजना के तहत मनाया गया बालिका दिवस

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर इस कार्यक्रम के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को उपखंड अधिकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा. तकरीबन 12 से अधिक स्कूलों के बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी.

एनसीसी कमांडेड राजेंद्र प्रसाद बारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 12 से अधिक स्कूलों के बच्चे भाग लेते है. इसके साथ ही एनसीसी कैडेड्स भी अपनी भागीदारी निभाते है.

पढ़ें- अलवरः चुनाव ड्यूटी से नदारद रहना कर्मचारी और अधिकारियों को पड़ेगा भारी

बताया जा रहा है कि इसी सब को लेकर यह रिहर्सल पिछले सात दिनों से चल रहा है. वहीं गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 7 बजे परेड के माध्यम से भारतीय ध्वज को सलामी देंगे. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details