राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच REET का पेपर पहुंचा बहरोड़ - REET

अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार को रीट का पेपर (REET 2021) पहुंचा. पेपर कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया है. वहीं प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगवाए हैं.

Alwar news  Reet paper reached Behror
Alwar news Reet paper reached Behror

By

Published : Sep 24, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:17 PM IST

बहरोड़ (अलवर). रविवार को होने वाले रीट के पेपर (REET question paper) को लेकर बहरोड़ प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पेपर कराने में जुट गया है. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लग चुके हैं. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर बहरोड़ पहुंचा, जिसे प्रशासन ने सुरक्षित भवन में रखवाया है.

बहरोड़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले रिट के पेपरों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को अलवर से पेपर बहरोड़ लाए गए हैं. साथ ही बहरोड़ नीमराना में 28 सेंटर बनाए गए हैं. भामाशाहों ने 11 हजार परीक्षाथियों के भोजन और रहने की व्यवस्था किया गया है.

यह भी पढ़ें.REET Exam: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोले- निजी बसों में भी मुफ्त यात्रा करेंगे अभ्यर्थी, टोल फ्री गुजरेंगी अभ्यर्थियों को ले जाने वाली बसें

उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से जो भी आदेश मिलेगा, उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा. 11 हजार लोगों के बहरोड़ पहुंचने पर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ करने पर जोर दिया है.

श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले रीट के पेपरों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को अलवर से पेपर बहरोड़ लाए गए हैं. साथ ही बहरोड़ और नीमराणा में 28 सेंटर बनाए गए हैं.

Last Updated : Sep 24, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details