राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में REET का पेपर लेट पहुंचने का मामला, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Alwar Police

बहरोड़ में रीट का पेपर लेट पहुंचने के मामले को लेकर केंद्रीय ऑब्जर्वर सुरक्षा शर्मा ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मांडन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

reet exam 2021, reet
बहरोड़ में REET का पेपर लेट पहुंचने का मामला

By

Published : Sep 27, 2021, 9:51 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के पास मांडन में रीट की पहली पारी की परीक्षा 30 मिनट देर से शुरू हुई. कुछ युवा हंगामा करते हुए सेंटर से बाहर भी आ गए. युवक पेपर आउट होने का आरोप भी लगाने लगे. इसके बाद सेंट्रल के कर्मचारियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया.

पढ़ें- REET में हंगामा: अलवर के बहरोड़ में 30 मिनट देर से शुरू हुई परीक्षा, प्रशासन की सफाई...कहा- शाहजहांपुर के पास जाम में फंसी गाड़ी

इसके बाद रविवार देर रात केंद्रीय ऑब्जर्वर सुरक्षा शर्मा ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मांडन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

बता दें, रविवार को जिले के बहरोड़ के पास मांडन में रीट की पहली पारी की परीक्षा 30 मिनट देर से शुरू हुई. कुछ युवा हंगामा करते हुए सेंटर से बाहर भी आ गए. युवक पेपर आउट होने का आरोप भी लगाने लगे. उनके पीछे अन्य अभ्यर्थी भी सेंटर से बाहर आ गए. इसके बाद सेंट्रल के कर्मचारियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने से वंचित भी रह गए. ऐसे में पहली पारी की परीक्षा इसी सेंटर पर दोबारा फिर से फ्रेश कराई जाएगी.

मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जांच-पड़ताल शुरू की थी. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि शाहजहांपुर के पास जाम में फंसने के कारण पेपर लेकर आ रही गाड़ी देर से केंद्र तक पहुंची थी.

वहीं, इसको लेकर अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते यातायात प्रभावित हुआ और इसके कारण पेपर लेट हुआ है. इसका हमें दुख है. उन्होंने कहा कि पेपर दोबारा से करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details