बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ के मांडन गांव के ढीकवाड़ में बने रीट परीक्षा के सेंटर में पेपर लेट होने के बाद अब उसे दोबारा कराए जाने का निर्णय लिया गया है. हंगामे के बाद रविवार शाम को जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया कमला देवी महाविद्यालय में पहुंचे और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
मीडिया से बात करते हुए आईजी घुमरिया ने बताया की मांडन के ढीकवाड़ में बने रीट सेंटर में पेपर लेट पहुंचा था जिसके बाद परीक्षा देने आए लोगो ने हंगामा कर दिया. पेपर लीक होने का कोई प्रकरण नहीं हुआ है. इस सेंटर में प्रथम पाली में 600 लोग परीक्षा देने आए थे और सेकेंड पारी में भी 600 परीक्षार्थी हैं.