बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव कराना में शनिवार सुबह रेडीमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान मालिक का दावा है कि इस आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के बाहर कपड़ा तथा खाली पेट्रोल की बोतल पड़ी मिली. इससे लगता है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई. स्थानीय ग्रामीणों ने दुकानदार को आग की सूचना दी. मौके पर दुकानदार पहुंचा, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था. आग से दुकान की शटर तथा दीवारें भी फट गईं. वहीं पीड़ित दुकानदार योगेश सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर खाली पेट्रोल की बोतल मिली है. दुकानदार का कहना है कि रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में आग लगाई है.
पढ़ेंःझालावाड़ में भीषण आग से दोना-पत्तल की फैक्ट्री जलकर राख
दुकानदार का कहना है की पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने के बाद ही पता चल पाएगा. आगजनी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आग अपने आप बुझ गई. दुकानदार के भाई योगेश सिंह का कहना है कि इस आगजनी में करीबन 3 से 4 लाख रुपए का फर्नीचर तथा 5से ₹6 लाख के कपड़े जलकर राख हो गए हैं. दुकान में रखा सामान भी सारा जल गया.
पढ़ेंःFire in Barmer: शादी की खुशियों में पड़ा खलल, एक के बाद एक 3 गैस सिलेंडर फटे, घर में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
दुकानदार ने यह भी बताया किसी ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है. दुकान के बाहर कपड़ा तथा पेट्रोल की खाली बोतल मिलने से साफ जाहिर होता है कि दुकान में आग लगाई गई है. रात्रि को मैं दुकान बंद कर कर गया था. सुबह जल्दी ही यह आगजनी की घटना हुई है. रेडीमेड की दुकान में आगजनी से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. सूचना के पश्चात बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.