अलवर. राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया. कहा जा रहा है कि पहले बजट में सभी वर्ग को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है. अलवर के बानसूर में महाविद्यालय की घोषणा की गई है. इसके अलावा अलवर को प्रदेश सरकार के बजट से खासी उम्मीदें थी, लेकिन वो उम्मीदें पूरी होती नजर नहीं आई.
गहलोत सरकार के बजट को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से विशेष बातचीत की. इस दौरान युवाओं ने कहा कि गहलोत सरकार ने पहला लुभावना बजट पेश किया है, इसमें युवाओं का खासा ध्यान रखा गया. वहीं, आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार ने सभी वर्ग को फायदा पहुंचाने के प्रयास किए हैं.
साथ ही अलवर के लोगों ने कहा कि सरकार ने जिन योजनाओं की घोषणा की है, उनका लाभ आम आदमी को मिले. सरकार को ये प्रयास करने चाहिए. लोगों का कहना है कि योजनाओं की घोषणा तो सभी सरकार करती हैं, लेकिन वो योजनाएं उनके कार्यकाल के दौरान पूरी नहीं हो पाती हैं. ऐसे में सरकार को कोशिश होनी चाहिए सभी योजनाएं वो अपने कार्यकाल के दौरान ही पूरा करें, जिससे जनता को उसका फायदा मिले.
लोगों ने कहा कि सरकार ने कई पुरानी सरकारों द्वारा समाप्त की गई योजनाओं को भी फिर से शुरू किया है. इसमें पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराने और उनको पेंशन योजना शुरू करने की बात कही गई. लोगों ने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कोई भी रोजगार संबंधी योजना न्यायालय तक नहीं पहुंच सके.
गहलोत सरकार के बजट पर अलवर के युवाओं ने दी प्रतिक्रियाएं बता दें कि अलवर को प्रदेश सरकार के बजट से एथलेटिक के लिए सिंथेटिक ट्रैक, पानी की इंतजाम के लिए सरकारी योजना, खेलों को बढ़ावा देने के लिए नए इंतजाम करने सहित मत्स्य विश्वविद्यालय का ढांचा बेहतर करने सहित कई घोषणाएं भी की गई हैं.