राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RBSE 12th result 2022 : 12 वीं कला संकाय के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी - ETV bharat Rajasthan news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया गया. जिसमें रामगढ़ क्षेत्र की रहने वाली दो छात्राओं ने पूरे जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए. गुंजन यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक और पायल सैनी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए (Girls outperformed in 12th Arts Faculty exam result) हैं.

RBSE 12th result 2022
12 वीं कला संकाय के छात्रों की तस्वीर

By

Published : Jun 6, 2022, 11:17 PM IST

अलवर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने कक्षा 12 वीं कला संकाय के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. इसमें अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र की दो बेटी गुंजन यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक और पायल सैनी ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 96.33 प्रतिशत (Girls outperformed in 12th Arts Faculty exam result) रहा. वहीं नारायणपुर में बकरी चराने वाली बेटी रवीना ने दो ब्लॉक में सबसे ज्यादा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

अलवर जिले में इस बार लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का परिणाम 94.89 प्रतिशत तथा लड़कियों का 97.69 प्रतिशत रहा. अलवर जिले में 36 हजार 989 कुल परीक्षार्थी थे. जिले में कुल 17 हजार 950 लड़के परीक्षार्थी पास हुए. इसमें प्रथम श्रेणी से 7,905 उत्तीर्ण हुए , द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 8190 व तृतीय रेणी से 938 लड़कों ने परीक्षा पास की. इस हिसाब से लड़कों का कुल परिणाम 94.89 प्रतिशत रहा. जिले में 19 हजार 39 छात्राएं पास हुई हैं. इसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 12 हजार 110, द्वितीय श्रेणी में 5 हजार 944 व तृतीय श्रेणी में 544 छात्राएं उत्तीर्ण हुई.

पढ़े:RBSE Result 2022: 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट...

बता दें कि कोरोना के कारण बीते साल परीक्षा नहीं हुई थी. जबकि इस साल परीक्षा सिलेवस कम करके हुई और प्रश्नों को सरल बनाया गया. इसके चलते बारहवीं कक्षा के परिणाम बेहतर आए हैं. इस परीक्षा में कुल 36 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें प्रथम श्रेणी में 20 हजार 15 उत्तीर्ण हुए. जबकि द्वितीय श्रेणी से 14 हजार 134 व तृतीय श्रेणी से 1482 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details