अलवर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने कक्षा 12 वीं कला संकाय के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. इसमें अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र की दो बेटी गुंजन यादव ने 98.8 प्रतिशत अंक और पायल सैनी ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 96.33 प्रतिशत (Girls outperformed in 12th Arts Faculty exam result) रहा. वहीं नारायणपुर में बकरी चराने वाली बेटी रवीना ने दो ब्लॉक में सबसे ज्यादा 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
अलवर जिले में इस बार लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का परिणाम 94.89 प्रतिशत तथा लड़कियों का 97.69 प्रतिशत रहा. अलवर जिले में 36 हजार 989 कुल परीक्षार्थी थे. जिले में कुल 17 हजार 950 लड़के परीक्षार्थी पास हुए. इसमें प्रथम श्रेणी से 7,905 उत्तीर्ण हुए , द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 8190 व तृतीय रेणी से 938 लड़कों ने परीक्षा पास की. इस हिसाब से लड़कों का कुल परिणाम 94.89 प्रतिशत रहा. जिले में 19 हजार 39 छात्राएं पास हुई हैं. इसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 12 हजार 110, द्वितीय श्रेणी में 5 हजार 944 व तृतीय श्रेणी में 544 छात्राएं उत्तीर्ण हुई.