राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से दो बच्चों के पिता ने किया दुष्कर्म, भाभी ने बनाया वीडियो...फिर धमकी दे ले गए बिहार, जानें पूरा मामला - जबरन ले गए बिहार

भिवाड़ी में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ दो बच्चों के पिता के जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम में पीड़िता ने आरोपी की भाभी की भी संलिप्तता बताते हुए कहा कि दुष्कर्म करते समय आरोपी की भाभी ने घटनाक्रम का एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी कराए जाने का दबाव बनाया और पीड़िता को जबरन बिहार लेकर चले गए.

crime in rajasthan
राजस्थान में अपराध

By

Published : Nov 24, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:20 PM IST

भिवाड़ी. राजस्थान के भिवाड़ी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर धमकी दी गई (Threatened to Viral Video) और जबरन शादी की कोशिश की गई. उसके बाद आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती बिहार लेकर गए, जहां पर आरोपी दो बच्चों के व्यक्ति की पत्नी के विरोध के बाद व इधर परिजनों के द्वारा महिला थाना भिवाड़ी में अपहरण का मामला दर्ज कराए जाने के बाद लगातार दोनों तरफ से बनते दबाव को देखते हुए आरोपी नाबालिग को भिवाड़ी में छोड़कर फरार हो गया.

पीड़िता के पिता की दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब किया है व पूछताछ की. पूछताछ में पीड़िता ने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की बात बताई. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी की भाभी द्वारा बनाए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से सहम गई और आरोपी के साथ बिहार चली गई.

पुलिस ने क्या कहा...

आपको बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. उधर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने पीड़िता को बुधवार को न्यायालय में पेश कर बयान कराए हैं. पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात कह रही है. वहीं, पुलिस की मानें तो लड़की पहले अपनी मर्जी से आरोपी के साथ गई थी और अब ये मामला सामने आया है.

पढ़ें :शैक्षणिक संस्थाओं के शुरू होते ही फिर सक्रिय हुए मादक पदार्थ तस्कर, तस्करों पर नकेल कसने के आदेश जारी

बहरहाल महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है, जो कि पीड़िता के परिवार के आसपास के ही एक किराए के कमरे में रह रहा था. दोनों ही पक्ष मूल रूप से बिहार के बताए गए हैं, जो कि भिवाड़ी में रह कर मेहनत-मजदूरी करते हैं.

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details