अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करके उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने मामले की सूचना पुलिस को दी. महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. उसके बयान भी दर्ज कराए गए हैं.
महिला थाना प्रभारी चौथमल वर्मा ने बताया कि शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. उसने कहा कि दिनेश बाल्मिकी नाम का युवक उसको बहला-फुसलाकर अपहरण करके अपने साथ लेकर चला गया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ घंटे तक घर नहीं आने पर परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की. इस दौरान घर पहुंची बेटी की हालत खराब देख परिजन परेशान हो गए. इस पर पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी.